मेदिनीनगर. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शारीरिक शिक्षक राष्ट्रीय रेफरी विपिन कुमार वीसी द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. श्री दुबे ने कहा कि अंडर-20 जूनियर बालक-बालिका का राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो गोड्डा में 17 से 19 तक आयोजित है, उसमें भाग लेने के लिए पलामू टीम के खिलाडि़यों का चयन किया गया है. हुदहुद चक्रवात को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया था. इस कारण पलामू जिला में एक स्थल पर ओपेन चयन प्रतियोगिता नहीं हुई, बल्कि हुसैनाबाद व मेदिनीनगर में चयन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां पर नियमित अभ्यास कराया जाता है. ट्रायल के आधार पर खिलाडि़यों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि बालक-बालिका टीम में किसी एक विद्यालय के नहीं, बल्कि 14 +2 विद्यालय व कॉलेज के विद्यार्थियों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर विपिन कुमार वीसी ने यह आरोप लगाया है, जो तथ्य से परे है. बालक वर्ग के 65 केजी वजन में जिला स्कूल के चंदन कुमार, जीएलए कॉलेज के अभिषेक, गिरिवर +2 विद्यालय के चंदन, राजीव, दीपू, सुनील, दिलकेश्वर, सहोदय उवि के अनुरंजन, जेएस कॉलेज के अमरदीप, हुसौनाबाद स्थित कॉलेज के प्रदीप, सोनू, राजकुमार तथा बालिका वर्ग 60 केजी में जीएलए कॉलेज से निधि उपाध्याय, जिला स्कूल से ज्योति रानी, नेहा कुमारी, सदगुरु हरीप्रताप +2 विद्यालय की ललिता, मिशन स्कूल की रूबी, कुसुम,वाइएसएन महिला कॉलेज की प्रियंका, कस्तूरबा चैनपुर की राधा, लक्ष्मी, स्नेहलता, गिरिवर +2 की रूबी, डीएवी +2 की अर्चना कुमारी का चयन हुआ है.
BREAKING NEWS
शारीरिक शिक्षक का आरोप निराधार : सचिव
मेदिनीनगर. पलामू जिला कबड्डी संघ के सचिव कमलानंद दुबे ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शारीरिक शिक्षक राष्ट्रीय रेफरी विपिन कुमार वीसी द्वारा लगाये गये आरोप को निराधार बताया है. श्री दुबे ने कहा कि अंडर-20 जूनियर बालक-बालिका का राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो गोड्डा में 17 से 19 तक आयोजित है, उसमें भाग लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement