सोनगर-जपला रेल खंड की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने वाले लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर उन्हें जेल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को हुसैनाबाद के व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ काला बिल्ला लगाया. उन्होंने हुसैनाबाद के महावीर जी भवन से मौन जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम ने किया. जुलूस आंबेडकर चौक, जेपी चौक होते हुए नगर का भ्रमण किया.
गांधी चौक पर सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता युवा समाज सेवी मनोज शर्मा ने की. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम ने कहा कि गत 29 सितंबर को समाज सेवी रामू प्रसाद व शेर अली के नेतृत्व में नौ सूत्री रेल समस्याओं को लेकर रेलवे स्टेशन के समक्ष आंदोलन के क्रम में स्थानीय पुलिस ने सात आंदोलन कारियों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया. उन्होंने कहा कि यह हुसैनाबाद की जनता बरदाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक है. उसे दबाने का जो भी प्रयास करेगा, उसे जनता सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आंदोलनकारियों पर से मुकदमा वापस ले, अन्यथा जनता आगे की रणनीति तय कर जोरदार आंदोलन करेगी. कार्यक्रम में दिनेश कश्यप, पिंकु तिवारी, राजकुमार कश्यप, मंजय चौधरी, विजय भगत, वकील सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, शहंशाह खां के अलावा बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.