Advertisement
पैसे लूटे, गाडी भी ले गये
सुल्तानी घाटी में सड क लुटेरों का उत्पात छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 पर सुल्तानी घाटी में सड क लुटेरों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. सड क लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक स्कार्पियों लेकर फरार हो गये. भुक्तभोगी […]
सुल्तानी घाटी में सड क लुटेरों का उत्पात
छतरपुर (पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 पर सुल्तानी घाटी में सड क लुटेरों ने यात्रियों के साथ लूटपाट की. घटना बुधवार सुबह चार बजे की है. सड क लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एक स्कार्पियों लेकर फरार हो गये.
भुक्तभोगी छत्तीसगढ.-रायपुर के नंदलाल सिंह ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ अंबिकापुर से पिंडदान करने के लिए गया जा रहे थे. इसी क्रम में जब वे लोग सुल्तानी घाटी में पहुंचे, तो वहां पहले से ही लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. कई वाहन खडे थे, जिन पर सवार यात्रियों के साथ लूटपाट की गयी थी. लुटेरों की संख्या तीन थी.
दो हथियार से लैस थे, एक के पास डंडा था. हथियार का भय दिखा कर बारी-बारी से यात्रियों के साथ लूटपाट की. तीनों लुटेरों उनके स्कार्पियों के पास आये और करीब 30 हजार रुपये नकद व महिलाओं के गहने को छीन लिया. बाद में सभी को वाहन से उतार कर तीनों लुटेरों स्कार्पियों पर सवार होकर फरार हो गये. लूट के शिकार बने यात्रियों में अनिल कुमार सोनी,दीनानाथ सोनी, किशोरी लाल सोनी, चिंता देवी,मीना सोनी,आशा सोनी आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement