मेदिनीनगर. परची भी साथ ले गये, मामला दर्जलांग लाइफ केयर हॉस्पिटल का मामलाबच्चेदानी में सूजन थी, हुआ था ऑपरेशनप्रतिभा देवी के परिजनों ने किया हंगामाडॉक्टर की लापरवाही : पुलिस उपाधीक्षकपुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी है. डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही प्रतिभा देवी की मौत हुई है. हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर मरीज को रांची ले जा रहे थे. जब मरीज की मौत हो गयी, तो डॉक्टर भाग गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. अस्पताल में जो कागजात पड़े थे, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. छानबीन के दौरान पाया गया कि प्रतिभा देवी के बारे में अस्पताल के पंजी में कोई जानकारी दर्ज नहीं है. वह कहां की थी, कब भरती हुई, बीमारी क्या थी, इसके बारे में कुछ भी पंजी में जिक्र नहीं है. पुलिस का मानना है कि साक्ष्य छुपाने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा यह प्रयास किया गया है. इस मामले में डॉक्टर से भी पक्ष लेने का प्रयास किया गया, पर संपर्क नहीं हुआ. मामले की जांच हो : परिजनपरिजनों का कहना था कि मामले की जांच होनी चाहिए. कंकारी मुखिया रामलखन चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाके के जो लोग इलाज के लिए आ रहे हैं, उनसे अस्पताल प्रबंधन के लोग झांसा देकर आर्थिक शोषण करते हैं. कई लोगों की जान जा चुकी है. जिला प्रशासन स्वास्थ्य के नाम पर चल रहे धंधे पर रोक लगाये.प्रतिनिधि, मेदिनीनगरशहर के सदीक मंजिल चौक स्थित लांग लाइफ केयर हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद मरीज प्रतिभा देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने हंगामा किया, तो डॉक्टर ए अंसारी व कंपाउंडर मरीज का शव छोड़ कर भाग गये. परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज की परची भी डॉक्टर व कंपाउंडर साथ ले गये. सूचना पर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर सहित कई पदाधिकारी पहुंचे. शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. कैसे हुई मरीज की मौतप्रतिभा देवी चैनपुर के कंकारी गांव की ननफुलिया टोला की रहनेवाली थी. पति युगेश्वर ठाकुर ने बताया कि प्रतिभा के बच्चेदानी में सूजन की शिकायत थी. लांग लाइफ केयर अस्पताल के डॉक्टर ए अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन कर बच्चादानी निकालना होगा. शनिवार को ऑपरेशन की तिथि तय की. ऑपरेशन से पहले फीस के तौर पर उससे 16 हजार रुपये जमा कराया. खुन चढ़ाने के नाम पर कंपाउंडर ने अलग से 3300 रुपये लिये. लेकिन ऑपरेशन के बाद प्रतिभा को होश नहीं आया. शिकायत करने पर डॉक्टर ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. बड़ा ऑपरेशन है. इस तरह की स्थिति हो जाती है. सब ठीक हो जायेगा. लेकिन जब डॉक्टर को भी लगा की स्थिति गंभीर है, तो वे एंबुलेंस बुला कर मरीज को अपने साथ रांची ले जाने लगे. रास्ते में ही मरीज प्रतिभा देवी की मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
मरीज की मौत, भागे डॉक्टर, कंपाउंडर
मेदिनीनगर. परची भी साथ ले गये, मामला दर्जलांग लाइफ केयर हॉस्पिटल का मामलाबच्चेदानी में सूजन थी, हुआ था ऑपरेशनप्रतिभा देवी के परिजनों ने किया हंगामाडॉक्टर की लापरवाही : पुलिस उपाधीक्षकपुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने कहा कि परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी है. डॉक्टर की लापरवाही के कारण ही प्रतिभा देवी की मौत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement