छतरपुर : शुक्रवार को छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा कला में स्थित एमजीसीपीएल कमानी की पत्थर खदान में गिरने से मनोज यादव की मौत हो गयी. मनोज यादव खदान में मुंशी का काम करता था. वह छतरपुर के भरवाडीह गांव का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक रोज की तरह शुक्रवार को भी मनोज यादव खदान के लिए निकले थे.
इसी दौरान खबर मिली की खदान के गड्ढे में गिरने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मनोज यादव की पुत्री की सगाई दो दिन के बाद होनी थी. घर में इसे लेकर तैयारी चल रही थी. लेकिन जैसे ही मनोज यादव के मौत की खबर मिली उत्साह मातम में बदल गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अत्यंपरीक्षण के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है.कार्य के दौरान जब वह गड्ढे में गिरा तो उसकी स्थिति गंभीर थी. इलाज के लिए पहले उसे छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही मनोज की मौत हो गयी.कंपनी ने मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है.