हुसैनाबाद : जपला आरपीएफ पोस्ट के जवानों ने चेन पुलिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पोस्ट प्रभारी एसपी सिंह ने बताया की उंटारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18335 अप में चेन पुलिंग करते भवनाथपुर के नृपेंद्र प्रसाद गुप्ता व लातेहार के प्रफुल एम्मा को पकड़ा गया.
जबकि हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13348 डाउन में बिहार के डुमराव निवासी मनोज कुमार साह को चेन पुलिंग करते पकड़ा गया. उक्त तीनों को रेलवे अधिनियम के तहत डालटेनगंज रेल न्यायालय भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि विशेष चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा.