छत्तरपुर : छत्तरपुर के हीरो शो रूम के समीप सलोनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जाता है कि घटना के समय घर में कोई नहीं था. सलोनी के छोटी बहन की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. परिजन उसे लेकर अस्पताल में इलाज कराने चले गये थे.
जब उसका भाई अस्पताल से घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन का शव पंखे से झूल रहा है. तत्काल वह आसपास के लोगों को बताया. सलोनी के पिता की मौत छह माह पूर्व हो गयी है. थाना प्रभारी बासुदेव मुंडा ने बताया कि अात्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.