हैदरनगर : झारखंड विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश प्राप्त होने के बाद शुक्रवार की शाम ही हैदरनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने पुलिस जवानों के सहयोग से चौक चौराहों से राजनीतिक दलों का झंडा बैनर उतार दिया है.
बीडीओ ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता से संबंधित पत्र सभी राजनीतिक दल के अध्यक्षों को उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने वाले कोई भी हों उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.