सतबरवा : छठ महाव्रत का चार दिवसीय अनुष्ठान गुरुवार से शुरू हो गयी. छठ महापर्व को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं, ताकि महापर्व के अनुष्ठान के दौरान किसी तरह का कमी ना रहे तथा शुद्धता व पवित्रता बनी रहे. गुरुवार को व्रतियों ने नहाय खाय के तहत पहला दिन स्नान ध्यान के बाद सूर्य भगवान के आराधना करते हुए अरवा चावल, चना का दाल तथा कद्दू की सब्जी का अनुष्ठान किया.
इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के कई छठ व्रतियों ने सतबरवा तथा आसपास के इलाकों में भिक्षाटन किया, ताकि महापर्व के अनुष्ठान को सही ढंग से पूर्ण किया जा सके. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सतबरवा के बाजार में काफी चहल-पहल व भीड़ देखी जा रही है. लोग पर्व की तैयारी में जोर से जुटे हुए हैं. छठ महापर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में तैयारी अंतिम चरण पर है. छठ घाटों की सफाई पूर्ण हो चुकी है.