चैनपुर : चैनपुर पुलिस ने सोमवार की रात 407 वाहन से अवैध रूप से 18 गाय तथा दो बैल ले जाते हुए तीन तस्करों को पकड़ा है. गिरफ्तार तस्करों में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धनगांव के शरीफ अंसारी सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया के नजीर अंसारी व चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के भोलू कुरैशी शामिल है. तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर पुल के पास एक 407 वाहन में पशु लदा हुआ है, जिसे तिरपाल से ढका हुआ है. उसमें अवैध तरीके से मवेशियों को ले जाया जा रहा है. तत्काल त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को पकड़ा. थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि वाहन पर 18 गाय व दो बैल थे.
इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम तथा गोवंश पशु हत्या हत्या प्रतिबंध अधिनियम के तहत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद तीनों को जेल भेज दिया गया. छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक आरआर शाही, पुअनि जितेंद्र कुमार, सहदेव सिंह, शशि रंजन, अमन कुमार, प्रमोद लकड़ा, मनोज कुमार, सुबोध कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.