मेदिनीनगर : सामाजिक युवा संगठन युवा जागृति केंद्र के तत्वावधान में भंवरी देवी जैन की पुण्य स्मृति पर गरीबों के बीच शॉल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मचंद जैन ने भंवरी देवी जैन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. धर्मचंद जैन ने कहा कि सरावगी की परिवार हमेशा से गरीबों की सहायतार्थ कार्य करता रहा है व आगे भी करता रहेगा.
वाइजेके ने इस कार्यक्रम का जो आयोजन किया, वह सराहनीय है. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने युवा जागृति केंद्र व सरावगी परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा ने सरावगी परिवार के प्रति अाभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का सर्वोत्तम तरीका गरीबों की सेवा ही है. श्री सिन्हा ने बताया कि 100 गरीब असहायों के बीच शॉल का वितरण किया गया.
प्रदीप जैन ने कहा की वे युवा जागृति के केंद्र के साथ मिलकर आगे भी ऐसे पुनीत कार्य करते रहेंगे. मौके पर सरावगी परिवार के प्रदीप जैन, किशोर जैन, सुनील जैन, टंकेश जैन, सुभाष जैन, अमित जैन, मौसम, राहुल, श्रेयांश, सुमित, नीतीश, सागर यस, ऋषभ ,युवा जागृति केंद्र के मुकेश विश्वकर्मा, नीरज तिवारी, संजय राम, संजीत, प्रिंस,श्रवण कुमार सिंह, विकास यादव, आकाश कुमार सिंह, मंगल सिंह, दीपक कुमार, नीरज, सुमित,अभिषेक, गौतम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.