चैनपुर में मंत्री ने पुल का शिलान्यास किया, कहा
चैनपुर (पलामू) : राज्य के ग्रामीण विकास, श्रम नियोजन व पंचायती राज मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें काम करने का कम वक्त मिला है. फिर भी वह कम वक्त में बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं.
सरयू एक्शन प्लान के तहत पूर्व में चैनपुर की 11 पंचायत को शामिल किया गया था. अब इस सूची में इस प्रखंड के पांच और पंचायतों को शामिल किया गया है. जिन पंचायतों को सरयू एक्शन प्लान में शामिल किया गया है, उसमें बोडी, करसो, सलतुआ, खुरा और रबदा का नाम शामिल है.
इन पंचायतों में एक माह के अंदर जरूरतमंदों को आवास और पेंशन उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री श्री त्रिपाठी बुधवार को चैनपुर के करसो में आयोजित पुल शिलान्यास समारोह समारोह में बोल रहे थे. करसो में भवराहा नदी पर पुल का निर्माण होना है. पुल निर्माण की यह योजना मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत स्वीकृत हुई है. इस पर दो करोड, 42 लाख खर्च होंगे.
इस पुल के निर्माण से चैनपुर की इन इलाकों से गढ़वा के उदयपुरा, गम्हरिया, चैती,लेंबुइया आदि गांव नजदीक हो जायेंगे. बरसात के दिनों में आवागमन में आने वाली परेशानी भी दूर होगी. समारोह में मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि चैनपुर में 500 करोड़ की योजना को स्वीकृति दिलायी गयी है.
जो भी समस्या है, उसे दूर करने की दिशा में वह पूरी सक्रियता के साथ जुटे हैं. यह भी सही है कि सभी समस्या का समाधान एक साथ नहीं हो सकता, समस्या दूर हो, इसके लिए पर्याप्त समय भी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह विकास के लिए सक्रियता के साथ लगे हैं, उनका यह प्रयास तभी सफल होगा, जब इसमें अपेक्षित जनभागिता होगी, खास कर युवाओं को इसमें आगे आना चाहिए.
इसके पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने शाहपुर किला में पलमा कुलदेवी मंदिर में शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. मौके पर शेड निर्माण कार्य शिलान्यास भी हुआ. उन्होंने कहा कि शाहपुर किला ऐतिहासिक धरोहर है. इसे बेहतर स्वरूप दिया जाये, इसके लिए वह प्रयास कर रहे हैं.
वह कार्य में विश्वास करते हैं, लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वह लगे हुए हैं. मौके पर बीडीओ विपिन दुबे, करसो की मुखिया ललिता देवी, पंसस पूनम देवी, जेइ सुधीर दुबे, फेकन सिंह, राजकुमार सिंह, हरिवंश सिंह, घूरन सिंह, विधायक प्रतिनिधि सलामुदीन खां, शेखर पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.