सतबरवा (पलामू) : सतबरवा पुलिस ने निक्की सहाय हत्याकांड में शामिल एक अपराघी को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधी का नाम बालकेश्वर कुमार चंद्रवंशी उर्फ बिलू है.
सतबरवा ओपी प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि बालेश्वर की गिरफ्तारी मेदिनीनगर के मोहन सिनेमा रोड से की गयी है. उसने कबूल किया है कि वह निक्की सहाय की हत्या में शामिल था. इसके अलावा इस हत्या में शामिल तीन अन्य अपराधियों के नाम बताये हैं.
जिन अपराधियों के नाम बताये हैं, उसमें ज्वाला विश्वकर्मा, विकास सिंह, हैदर अली का नाम शामिल है. थाना प्रभारी श्री गुप्ता ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने यह कबूल किया कि वह हत्या में शामिल था. पर उसके हत्या के पीछे के कारण क्या था, इसके बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है.
क्योंकि उसे बुलाया गया था और उसके बाद सतबरवा के एक जंगल की तरफ साथियों के साथ गया था, इसी दौरान हत्या की घटना हुई. मालूम हो कि 25 मई 2014 को मेदिनीनगर के निक्की सहाय का शव सतबरवा के धमधमवा डैम के पास मिला था. उस समय पुलिस का यह मानना था कि यह घटना अपराधी गिरोह के बीच चल रहे वर्चस्व का प्रतिफल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.