10 मवेशी घायल
Advertisement
वज्रपात से 11 मवेशियों की मौत
10 मवेशी घायल पांडू : पांडू के कुलिया में बुधवार की शाम वज्रपात से 11 मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं 10 मवेशी घायल हो गये. ग्रामीण पचफेड़ी के पास घरेलू मवेशी चरा रहे थे की अचानक शाम छह बजे वज्रपात हो गयी. जिससे मौके पर ही 11 मवेशीकी मौत हो गयी, वहीं 10 मवेशी […]
पांडू : पांडू के कुलिया में बुधवार की शाम वज्रपात से 11 मवेशियों की मौत हो गयी. वहीं 10 मवेशी घायल हो गये. ग्रामीण पचफेड़ी के पास घरेलू मवेशी चरा रहे थे की अचानक शाम छह बजे वज्रपात हो गयी. जिससे मौके पर ही 11 मवेशीकी मौत हो गयी, वहीं 10 मवेशी घायल हो गये. पास में बैठे तीन चरवाहा भी घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति खतरे से बाहर है.
वहीं एक चरवाहा उमेश पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई थी, जिसे तत्काल गांव में ही उपचार किया गया. अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मृत मवेशी में कुलिया रामेश्वर पासवान का सात, नरेश पासवान का दो, चौकीदार लछु पासवान का एक व विजय पाल का एक मवेशी बताया जा रहा है.
जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पांडू बीडीओ सह सीओ जितराय मुर्मू कुलिया के घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. इस मौके पर पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलाने के लिए आश्वासन दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि दो गांव कुलिया व गुआसरई का पंचफेड़ी स्थान मवेशी का चारागाह है. पूर्व में भी तीन बार इस स्थान पर वज्रपात हुआ था. इस मौके पर डॉ बालमुकुंद पासवान, प्रमोद पासवान, पंसस सुनील पाल, शिक्षक नेता अरविंद विश्वकर्मा, अशोक पासवान, ऊपेंद्र यादव, राजेश्वर पासवान, लव कुमार विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement