हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद जर्जर एनएच 98 के शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर हरिहरगंज थाना के समीप गुरुवार को एनएच को जाम कर राजद प्रदेश महासचिव कमलेश कुमार यादव ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ एनएच पर धान की रोपनी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदेश महासचिव कमलेश यादव ने कहा कि जर्जर सड़क सरकार के विकास का आईना दिखा रहा है.
जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डों के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं. पहले लोग धूल से परेशान रहते थे. वहीं अब सड़क के गड्ढों में भरे पानी व कीचड़ से आये दिन दुर्घटनाओं का शिकार बनते हैं. एक सप्ताह के अंदर सड़क को चलने लायक नहीं बनाया गया तो एनएच 98 को जाम कर दिया जायेगा. साथ ही सड़क बनने तक वे चरणबद्ध उग्र आंदोलन करेंगे.
इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भुईयां, कामेश्वर पासवान, श्यामउदित पासवान, सत्येंद्र पासवान, यदुनी यादव, डॉ अनिल सिंह, विनोद यादव, गेंदालाल, शैलेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, बबलू खान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक शामिल थे.