मेदिनीनगर : शहर के सुभाष चौक स्थित पिछड़ी जाति बालिका छात्रावास में अपेक्षित सुविधा नहीं है. छात्रावास में सुविधा बहाल हो इस मांग को लेकर छात्राएं बुधवार को मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर से मिली थी. इसके बाद मेयर श्रीमती शंकर ने छात्राओं को यह भरोसा दिया था कि वह स्वयं छात्रावास का निरीक्षण कर स्थिति को देखेंगी. गुरुवार को मेयर ने इस छात्रावास का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां बने नवनिर्मित आधुनिक शौचालय को तत्काल शुरू कराया.
कहा कि जो सुविधा निगम स्तर से छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को उपलब्ध कराया जा सकता है, उसे तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा जो भी समस्या है उसे दूर करने के लिए वह उपायुक्त से मिलेंगी. छात्राओं ने यह शिकायत की नियमित बिजली नहीं मिलती. पानी का अभाव है जिसे दूर करने का भरोसा दिया गया.
मेयर ने कहा कि नारी शिक्षा को बढ़ावा देना सरकार का लक्ष्य है. इसमें किसी प्रकार का कोई गतिरोध नहीं आनी चाहिए. छात्राओं के सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. जरूरत पड़ने पर वह इसे लेकर सरकार को भी पत्राचार करेंगी. मौके पर सफाई निरीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.