19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवर पर बदसलूकी का आरोप थाने में रपट, कार्रवाई का निर्देश

हैदरनगर : थाना के कुड़वा गांव निवासी साजिद खां की पत्नी सितारा जन्नत ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद को आवेदन दिया है. उसने देवर व अन्य के खिलाफ अश्लील हरकत करने व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. सितारा जन्नत के अनुसार उसका पति साजिद खां बाहर में मेहनत- मजदूरी कर […]

हैदरनगर : थाना के कुड़वा गांव निवासी साजिद खां की पत्नी सितारा जन्नत ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद को आवेदन दिया है. उसने देवर व अन्य के खिलाफ अश्लील हरकत करने व जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

सितारा जन्नत के अनुसार उसका पति साजिद खां बाहर में मेहनत- मजदूरी कर अपना परिवार चलाता है. आरोप है कि साजिद खां के भाई वाजिद खां ,मोजिद खां, शफी अहमद खां, सरफराज खां आदि अकसर अश्लील हरकत करते हैं. विरोध करने पर वे जान से मारने का प्रयास भी कर चुके हैं. आवेदन में सितारा ने लिखा है कि 21 नवंबर को केरोसिन डाल कर उसे मारने का प्रयास किया गया था. सितारा ने 22 नवंबर 2013 को हैदरनगर थाना में चार लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था. फिर भी उसके साथ बदसलूकी जारी रही. सितारा ने आवेदन में लिखा है कि पांच जून 2014 को शाम चार बजे पिता को फोन पर बताया था कि उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है. उसे कभी भी मारा जा सकता है.

सितारा जन्नत के पिता बगल के गांव सबनवा के निवासी हैं. उन्होंने लोगों की मदद से सितारा को बाहर निकाला. सितारा ने छह जून को हैदरनगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपने ऊपर हो रहे जुल्म से अवगत कराया था. थाना प्रभारी ने गंभीरता से नहीं लिया. सितारा जन्नत ने फिर हुसैनाबाद के एसडीपीओ को आवेदन दिया. एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी हैदरनगर को प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सितारा जन्नत का आरोप है कि अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें