हुसैनाबाद : थाना क्षेत्र के अमही गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों ओर से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसमें मथुरा पासवान 55 वर्षीय एक अधेड़ को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार मथुरा पासवान और रामगति यादव के बीच विवादित जमीन में चना लगा हुआ था, जिसको दूसरा पक्ष के लोग काट रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया और बात मारपीट तक पहुंच गयी. जिसमें दोनों ओर से पांच लोग घायल हो गये. घायलों में मथुरा पासवान और बेटा अंगद कुमार घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष के रामगति यादव, पत्नी कौशल्या देवी और पुत्र अरविंद यादव का नाम शामिल है. इस घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है.