Advertisement
जेल से साथी को छुड़ाने के लिए शिक्षकों ने किया भिक्षाटन
पांडू : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को पांडू प्रखंड के हड़ताली पारा शिक्षकों ने पांडू बाजार में भिक्षाटन किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने हाथ में गमछा लिए लोगों से भिक्षा मांगी. दुकानदार व ग्रामीणों ने सहयोग किया.पारा शिक्षकों ने कहा कि, जेल में बंद साथियों को छुड़ाने के लिए […]
पांडू : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मंगलवार को पांडू प्रखंड के हड़ताली पारा शिक्षकों ने पांडू बाजार में भिक्षाटन किया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने हाथ में गमछा लिए लोगों से भिक्षा मांगी. दुकानदार व ग्रामीणों ने सहयोग किया.पारा शिक्षकों ने कहा कि, जेल में बंद साथियों को छुड़ाने के लिए भिक्षाटन कर पैसा इकट्ठा किया जा रहा है.
इस मौके पर मोर्चा के पांडू इकाई सदस्य अरविंद विश्वकर्मा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर पारा शिक्षकों द्वारा कोई गुंडागर्दी नहीं की गयी थी. सरकार ने झूठे मुकदमे में फंसा कर कई साथी को जेल के सलाखों में डाल दिया. 15 वर्षों से पारा शिक्षक अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है.
उलटा बर्बरता पूर्ण पिटाई और झूठे मुकदमे में कई साथी को फंसाया गया. अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को पांडू,उंटारी रोड,विश्रामपुर व नावा बाजार प्रखंड के पारा शिक्षक स्वास्थ्य मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी का पुतला दहन कार्यक्रम विश्रामपुर से जनता उच्च विद्यालय के मैदान में किया जायेगा. इस मौके पर बिरेंद्र पाल, मरगुब आलम,मिथलेश सिंह सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement