28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ को धमकाया, दस्तावेज फाड़ा, जान से मारने की दी धमकी, चैनपुर थाना में मामला दर्ज

चैनपुर : गुरुवार को मेदिनीनगर नगर निगम के क्षेत्र शाहपुर उत्तरी में आंगनबाड़ी केंद्र एक के सेविका चयन के लिए आहूत आमसभा में पुलिस के मौजूदगी में हंगामा हुआ. आरोप है कि आमसभा में चैनपुर सीडीपीओ मधुलता सिन्हा व पर्यवेक्षिका को पूर्व मुखिया इबरार रिजवी व उनके भाई इसरार रिजवी ने जान से मारने की […]

चैनपुर : गुरुवार को मेदिनीनगर नगर निगम के क्षेत्र शाहपुर उत्तरी में आंगनबाड़ी केंद्र एक के सेविका चयन के लिए आहूत आमसभा में पुलिस के मौजूदगी में हंगामा हुआ. आरोप है कि आमसभा में चैनपुर सीडीपीओ मधुलता सिन्हा व पर्यवेक्षिका को पूर्व मुखिया इबरार रिजवी व उनके भाई इसरार रिजवी ने जान से मारने की धमकी दी.
आमसभा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. किसी प्रकार का कोई व्यवधान न हो सके, इसके लिए चैनपुर थाना ने आमसभा स्थल पर चार एक का फोर्स तैनात किया था. पदाधिकारी के रूप में सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र कुमार को भेजा गया था. बताया गया कि सेविका पद के लिए दो उम्मीदवारों का आवेदन प्राप्त हुआ था. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था, उसमें जैनब व सुल्ताना का नाम शामिल है. दोनों स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई की है. अंक के अाधार पर जैनब का चयन किया गया.
जैसे ही चयन के बाद जैनब की नाम की घोषणा सीडीपीओ मधुलता सिन्हा ने की, उसके बाद आमसभा में मौजूद पूर्व मुखिया इबरार रिजवी व उनके भाई इसरार रिजवी हंगामा करने लगे. वहां मौजूद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. आरोप है कि हंगामे के बीच पर्यवेक्षिका से पंजी, मोबाइल, बैग आदि छीन लिये.
जिस रजिस्टर में आमसभा की कार्यवाही दर्ज हुई थी, उसे भी फाड़ दिया. आरोप है कि पर्यवेक्षिका के साथ-साथ सीडीपीओ के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. स्थिति यह थी कि किसी तरह सीडीपीओ वहां से जान बचा कर भागी नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी. सीडीपीओ मधुलता सिन्हा के मुताबिक चालक से वाहन की चाबी छीनने का भी प्रयास किया गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात पुलिस असहाय दिखी.
पूरे मामले की लिखित शिकायत सीडीपीओ ने चैनपुर थाना में की है, जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सीडीपीओ ने पूर्व मुखिया पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है. ग्राम सभा में वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, महिला पर्यवेक्षिका शालिनी बोराल, एएनएम प्रभा कुमारी सहित अन्य लोग
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें