21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 घंटे बहाल हो बिजली

मेदिनीनगर : पलामू में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आजसू ने सोमवार को बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम किया. इसका नेतृत्व आजसू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने किया. प्रदर्शन के पूर्व थाना रोड होटल स्वागत से आजसू कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर कचहरी रोड, रेड़मा चौक […]

मेदिनीनगर : पलामू में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर आजसू ने सोमवार को बिजली विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम किया. इसका नेतृत्व आजसू के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता ने किया. प्रदर्शन के पूर्व थाना रोड होटल स्वागत से आजसू कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर कचहरी रोड, रेड़मा चौक होते हुए बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. वहां पर जम कर प्रदर्शन किया. विरोध में नारे लगाये. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि पलामू में जनता गरमी से बेहाल है.

बिजली की आंख-मिचौनी से परेशान है. लेकिन विभाग के अधिकारी बेपरवाह है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद भी बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं होती है, तो आजसू सड़क पर उतरने को बाध्य होगी. इसकी सारी जबावदेही विभाग के अधिकारियों पर होगी.

आजसू नेता रुद्र शुक्ला ने कहा कि विभाग इस मामले में गंभीरता नही दिखाती है, तो आजसू आमलोगों के सहयोग से विभाग के कार्यालय में तालाबंदी करेगी. प्रदर्शन व घेराव कार्यक्रम के बाद कार्यालय अभियंता एक प्रतिनिधिमंडल ने नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर केंद्रीय सचिव उमेश उरांव, दिलीप चौधरी, सन्नु, मोहम्मद राइन, भोला गुप्ता, कमल जैन, गिरधारी, दिनेश पांडेय, राजा बाबू, महिला जिलाध्यक्ष हेमलता सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें