छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली गांव से युसुफ अंसारी की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर यौन शोषण का आरोपी असगर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं युसूफ की पुत्री को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है. नाबालिग लड़की व असगर को मेदिनीनगर के शाहपुर के रुखसाना बीबी के घर से बरामद किया. इस मामले में चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
नाबालिग लड़की के पिता युसूफ अंसारी ने बताया कि 29 मई को गांव के नासरीन अंसारी उसके घर आयी और उनकी पुत्री को यह कह कर अपने साथ ले गयी कि उसे दुपट्टा खरीदना है. घर से आधा किलोमीटर पहुंचने पर पहले से घात लगा कर बैठे असगर व उसका मित्र शमशाद लड़की को अपने साथ बाइक पर जबरन बैठा कर ले गये. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तब नाजरीन पर दबाव बनाया गया. इसके बाद उसने मामले का खुलासा किया.
उसने बताया कि असगर उसे अपने साथ ले गया है. युसुफ ने बताया कि उसकी पुत्री को पोखराहा खुर्द ले जाया गया, दूसरे दिन उसे शाहपुर के रुखसाना बीबी के घर पर रखा गया. दो दिन तक लड़की का यौन शोषण किया गया. नासरीन के बताये जाने के बाद युसुफ अंसारी अपने परिजन के साथ शाहपुर पहुंचे और रुखसाना के घर से असगर व अपने बेटी को बरामद किया, जिसके बाद असगर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जिन पर मामला दर्ज हुआ, उसमें असगर अंसारी, शमशाद अंसारी दोनों पोखराहा खुर्द व डाली गांव के नासरीन बानो उर्फ लाडो व उसकी मां जरीना बीबी का नाम शामिल है. इस संबंध में थाना प्रभारी रामचंद्र महतो ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद जो रिपोर्ट आयेगी, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.