Advertisement
गुरु के बिना जीवन अंधकारमय : पुनिया नंद
मेदिनीनगर : अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम परमपुरी की शाखा मेदिनीनगर ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया. कार्यक्रम का आयोजन बाइपास रोड स्थित अंबालिका पैलेस में हुआ. भक्तजनों ने अपने गुरु की तसवीर पर फूलमाला अर्पित किया. इसके बाद भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ. बाहर से आये भक्तों की टोली ने वैदिक भजन प्रस्तुत किया. मुख्य […]
मेदिनीनगर : अद्वैत स्वरूप संन्यास आश्रम परमपुरी की शाखा मेदिनीनगर ने गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया. कार्यक्रम का आयोजन बाइपास रोड स्थित अंबालिका पैलेस में हुआ. भक्तजनों ने अपने गुरु की तसवीर पर फूलमाला अर्पित किया. इसके बाद भजन कीर्तन का दौर शुरू हुआ. बाहर से आये भक्तों की टोली ने वैदिक भजन प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि के रूप में परमपुरी आश्रम रायपुर चौर से महात्मा पुनियानंद पुरी जी मौजूद थे. उन्होंने प्रवचन के दौरान गुरु की महिमा का बखान किया. कहा कि जीवन के उत्थान में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गुरु के बिना जीवन अंधकारमय रहता है. गुरु ज्ञान के प्रदाता होते है. उनके ज्ञान प्रकाश से ही शिष्य का जीवन प्रकाशमय हो जाता है.
जीवन में सत्य की राह पर दृढ़ता पूर्वक चलने के लिए गुरु को खोजना आवश्यक है. कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला-पुरुष भक्तजन मौजूद थे. इस अवसर पर भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement