Advertisement
चैनपुर : तीन दिन से चूल्हा नहीं जला था, बीमार बिरहोर की मौत
चैनपुर : रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के जरहैया टोला निवासी राजेंद्र बिरहोर (40) की बुधवार को मौत हो गयी. वह एक माह से बीमार था. राजेंद्र की पत्नी ने बताया कि उसे जॉन्डिस था. शरीर में खून की कमी थी. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर में तीन दिन से […]
चैनपुर : रामगढ़ के मांडू प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत के जरहैया टोला निवासी राजेंद्र बिरहोर (40) की बुधवार को मौत हो गयी. वह एक माह से बीमार था. राजेंद्र की पत्नी ने बताया कि उसे जॉन्डिस था. शरीर में खून की कमी थी.
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर में तीन दिन से चूल्हा नहीं जला था. दवा खरीदने के लिए भी अब पैसे नहीं बचे थे. बताया जाता है कि पूर्व में राजेंद्र का इलाज मुखिया के सहयोग से मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया था. बाद में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था.
रिम्स के डॉक्टरों ने दवा देकर उसे घर भेज दिया था. पत्नी ने बताया कि राजेंद्र ट्रैक्टर चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी बीमारी के बाद घर की स्थिति खराब हो गयी. किसी तरह पड़ोसियों से कुछ मांग कर छह बच्चों का पेट भरती थी.
राजेंद्र की मौत की सूचना मिलने के बाद मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ ललन कुमार उसके घर पहुंचे. सीओ ने राजेंद्र के परिजनों को 10 हजार रुपये नगद व दो क्विंटल चावल दिया. साथ ही उन्होंने परिजनों को बिरसा आवास, विधवा पेंशन का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement