19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त पंचायतों का आज होगा सोशल अॉडिट

मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. इसे लेकर सोमवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह ने की. बैठक में यह बताया गया कि 29 मई से […]

मेदिनीनगर : पलामू जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. इसे लेकर सोमवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपविकास आयुक्त बिंदु माधव सिंह ने की. बैठक में यह बताया गया कि 29 मई से 17 जून तक सामाजिक अंकेक्षण की तिथि निर्धारित है. पलामू जिले के मोहम्मदगंज, पांडू, सतबरवा, हैदरनगर प्रखंड में सोशल अॉडिट किया जायेगा.

निर्धारित तिथि के अनुसार 29 मई को मोहम्मदगंज से सामाजिक अंकेक्षण का कार्य शुरू होगा. इसी तरह सतबरवा प्रखंड के बोहिता, हैदरनगर प्रखंड के हैदरनगर पश्चिमी पंचायत, पांडू प्रखंड के पांडू पंचायत में सोशल अॉडिट किया जायेगा. जेएसएलपीएस की राज्य इकाई की टीम के सदस्य सामाजिक अंकेक्षण कार्य में सक्रिय रहेंगे.इस दौरान यह देखा जायेगा कि जिन पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया है, वहां की वर्तमान स्थिति क्या है. लोग शौचालय का सदुपयोग कर रहे हैं या नहीं.

शौचालय किस स्थिति में है तथा उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जायेगी. यह देखा जायेगा कि लोग खुले में शौच जाने की अपनी पुरानी आदत को छोड़े है या नहीं. बैठक में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर कई आवश्यक सुझाव व निर्देश दिया गया. बैठक में एनइपी के निदेशक हैदर अली, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह, मुखिया, जल सहिय, जिला समन्वयक अमित कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कनक राज, नवाज नूर, मंतोष कुमार मेहता, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें