बेतला : बेतला-मेदिनीनगर मार्ग पर शनिवार की सुबह एक चलती कार में आग लग गयी. हादसे में दूल्हा-दुल्हन बाल-बाल बच गये. कंचनपुर गांव के विजय ठाकुर की बेटी अनिता की शादी चैनपुर के बरांव गांव निवासी रामप्रसाद ठाकुर के बेटे अरविंद के साथ शुक्रवार को हुई. शनिवार की सुबह अरविंद अपनी दुल्हन को विदा करा कर घर लौट रहा था.
जिस कार पर दूल्हा व दुल्हन सवार थे, केचकी चेकनाका के समीप अचानक उसमें आग लग गयी. जैसे ही कार के ड्राइवर को यह अभास हुआ कि आग लगनेवाली है, उसने तत्काल दूल्हा-दुल्हन और उसमें बैठे लोगों को उतरने को कहा. कार में बैठे लोगों के उतरते ही कार धूं-धूं कर जलने लगी. जब तक कोई कुछ समझ पाता, आग पूरी तरह से तेज हो चुकी थी. घटना की जानकारी पर बरवाडीह थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह मौके पहुंचे और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जाता है.