मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम, छतरपुर, हुसैनाबाद नगर पंचायत व विश्रामपुर नगर पर्षद के आम चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमीत कुमार ने बैठक की. बैठक में कार्मिक व प्रशिक्षण कोषांग को मतदान दल, गश्ती दल, मतगणना दल के लिए पदाधिकारियों व कर्मचारियों की सूची निर्धारित प्रपत्र में इपिक नंबर व मोबाइल नंबर सहित प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत एनआइपी के माध्यम से मतदान कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र, जोनल सेक्टर व पेट्रोलिंग दंडाधिकारियों की सूची भी बनाने का निर्देश दिया गया. पदाधिकारियों व कर्मियों का तीन चरण में प्रशिक्षण कराने को कहा गया है.
वाहन कोषांग वाहनों के अधिग्रहण के लिए ईंधन, मतदान सामग्री का आंकलन प्रतिवेदन, मतदाता सूची का विखंडन की तैयारी के लिए चेक स्लिप, मतदान कर्मियों को मेडिकल कीट उपलब्ध कराने के लिए मतदान केंद्रों पर आंकलन करने को भी कहा गया है.
इवीएम सह मतपेटिका कोषांग को नगरपालिका वार मतदान केंद्रों के अनुसार इवीएम पंजी के संधारण करने का निर्देश दिया गया है. चुनाव की संभावित घोषणा को ध्यान में रखते हुए तीनों अनुमंडल में विधि-व्यवस्था कोषांग के माध्यम से आम सूचना को संग्रह करने का निर्देश दिया गया. प्रेक्षकों को परिसदन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का भी आंकलन करने, व्यय लेखा कोषांग द्वारा अभ्यर्थियों द्वारा किये जाने वाले व्यय की निगरानी करने, मीडिया कोषांग को चुनाव की घोषणा व आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किये जाने पर प्रेस मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में उप विकास आयुक्त बेनी माधव सिंह, व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहायक समाहर्ता चंदन कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी शैलेश कुमार, सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, मतपेटिका कोषांग के नोडल पदाधिकारी निदेशक हैदर अली, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी देवेंद्र नाथ भादुड़ी, आचार सहिता कोषांग के सहायक पदाधिकारी कार्यपालक सह दंडाधिकारी सुधीर कुमार, प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता सतीश कुमार आदि मौजूद थे.