28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा अपनी प्रतिभा पहचानें और उसका विकास करें

मेदिनीनगर : मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जीएलए कॉलेज में पांच दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजे खलखो ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का उदघाटन किया. प्राचार्य डॉ खलखो ने कालेज के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्श जीवन से प्रेरणा […]

मेदिनीनगर : मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई जीएलए कॉलेज में पांच दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजे खलखो ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का उदघाटन किया. प्राचार्य डॉ खलखो ने कालेज के विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने को कहा. कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी ऊर्जा को पहचानते हुए सकारात्मक दिशा में लगाया. सकारात्मक सोच के तहत स्वामी विवेकानंद ने जो कार्य किया उससे उनकी पहचान भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है.
युवाओं के अंदर हर तरह की प्रतिभा छिपी हुई है. जरूरत है युवा अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसका विकास करें. देश के कई युवाओं ने अपनी ऊर्जा को जब सही दिशा में लगाया तो उनकी पहचान बनी. युवा महोत्सव प्रतिभा निखारने का एक अवसर है. युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है. बस उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुरूप सही दिशा में ऊर्जा लगाने की जरूरत है. मौके पर डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ रविशंकर, डॉ राघवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ आरके झा, शारीरिक अनुदेशक चंद्रशेखर तिवारी आदि मौजूद थे.
भाषण में अंजली एवं वाद विवाद में राहुल व प्रीति प्रथम : जीएलए कॉलेज में युवा महोत्सव के पहले दिन भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता हुआ. इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कार देने के लिए चयन किया गया.
भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में बीएससी पार्ट वन की छात्रा अंजली कुमारी को प्रथम, बीएससी पार्ट थ्री के सतीश कुमार तिवारी, बीएससी पार्ट 2 के श्रवण कुमार, एमए पार्ट वन की सुधा कुमारी को दितीय, बीए पार्ट टू के राहुल कुमार दुबे, बीए पार्ट थ्री की स्वेता कुमारी ,बीएड पार्ट वन की नीतू लता को तृतीय स्थान मिला.
निर्णायक मंडल में डॉ एसके मिश्रा, डॉ कुमार बीरेंद्र एवं डॉ मंजू सिंह शामिल थे. इधर वाद-विवाद प्रतियोगिता में पाश्चात्य सभ्यता की ओर युवाओं का रुझान विषय पर विद्यार्थियों ने पक्ष- विपक्ष में विचार प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में बीए पार्ट टू के राहुल कुमार दुबे, बीएड पार्ट वन की प्रीति कुमारी को प्रथम, एमएससी पार्ट वन के कमलेश कुमार यादव को द्वितीय, एम ए पार्ट वन की सुधा कुमारी, बीएससी पार्ट थ्री के सतीश कुमार तिवारी एवं बीए पार्ट थ्री के राहुल दुबे को तृतीय स्थान मिला. निर्णायक मंडल में प्रो.रामानुज शर्मा, डॉ मंजू सिंह, डॉ कुमार बीरेद्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें