Advertisement
महिला कॉलेज में 30 वर्ष बाद हुई पूजा
सरस्वती पूजा. जिले में हर्षोल्लास से मनी पूजा, बच्चों में िदखा खासा उत्साह मेदिनीनगर : योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 30 वर्षों के बाद सरस्वती पूजा शुरू हुई. कॉलेज के मुख्य द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कॉलेज की छात्राअों ने मां सरस्वती की पूजा की. मां सरस्वती का पंडाल […]
सरस्वती पूजा. जिले में हर्षोल्लास से मनी पूजा, बच्चों में िदखा खासा उत्साह
मेदिनीनगर : योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में 30 वर्षों के बाद सरस्वती पूजा शुरू हुई. कॉलेज के मुख्य द्वार पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. कॉलेज की छात्राअों ने मां सरस्वती की पूजा की. मां सरस्वती का पंडाल को भव्य तरीके से सजावट किया गया.
कॉलेज के प्राचार्या डॉ मोहिनी गुप्ता ने कहा कि सरस्वती पूजा पिछले 1987 के बाद से बंद था. लेकिन उनके प्रयास से छात्राओं के सहयोग से सरस्वती पूजा मनाने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि विद्या का मंदिर स्कूल व कॉलेज होता है. लेकिन हाल के वर्षो में सडक के किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर लोग मनातेे है. जबकि स्कूल व कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि कॉलेज में पूजा शुरू होने से छात्राओं में काफी खुशी देखी गयी. उन्होंने कहा कि प्रत्येंक वर्ष मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. मौके पर कॉलेज के शिक्षिका डॉ विभा पांडेय, डॉ मनोरमा सिंह, डॉ अंजू सिन्हा, डॉ शोभा रानी, डॉ केसी झा, डॉ विजय प्रसाद, डॉ बीके सिन्हा, डॉ जसवीर बग्गा, मिस कल्पना, मिस सलमा, लक्ष्मी, खुश्बू, नेहा, विजय राम, जमील अख्तर अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement