Advertisement
राधाकृष्ण ने सड़क निर्माण की जांच की
मेदिनीनगर : पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर ने सड़क निर्माण कार्य की जांच शुरू कर दी है. सोमवार को उग्रवाद प्रभावित चिल्हो-पाटन सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम सड़क निर्माण कार्य गडबडी पाये जाने पर निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियों के नमूने को जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि उग्रवाद […]
मेदिनीनगर : पाटन विधायक राधाकृष्ण किशोर ने सड़क निर्माण कार्य की जांच शुरू कर दी है. सोमवार को उग्रवाद प्रभावित चिल्हो-पाटन सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम सड़क निर्माण कार्य गडबडी पाये जाने पर निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियों के नमूने को जब्त कर लिया.
उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने की खबर मिलते रहती है. उन्हें सूचना थी कि गुणवता की अनदेखी की जा रही है. उनके अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग इस सड़क का निर्माण करवा रहा है. इसलिए बेहतर कार्य कराना भी दनकी जिम्मेवारी है.
उन्होंने बताया कि पूरे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़ की लागत से 85 किलोमीटर के तीस सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. विभागीय अभियंता को निर्माण कार्य को बेहतर तरीके से कराने का निर्देश दिया गया है.पाटन-चिल्हो पथ का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर पाटन से छतरपुर की दूरी काफी कम हो जायेगी. सड़क मार्ग के रसिया नाला पर पुलिया का निर्माण कराया जाना है. मौके पर मुकेश सिंह, पप्पू सिंह, कृष्णा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement