चैनपुर(पलामू) : चैनपुर पुलिस ने मंगलवार को दो अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की है. दोनों अपराधी कई वर्षो से फरार चल रहे थे. कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट निकला था. इस संबंध में थाना प्रभारी एसके मालवीय ने बताया कि चोटहासा के खरकटी टोला के रोहित जी उर्फ कुलदीप चौधरी पर कई मामले दर्ज थे, वह वर्षो से फरार चल रहा था.
बताया जाता है कि वह जेपीसी का सक्रिय सदस्य है. एक अन्य मामले में ग्राम गुरियाही के प्रदीप चौरसिया का घर की कुर्की जब्त की गयी. वह सड़क लूटकांड का आरोपी था.