28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार हर मोर्चे पर विफल

हरिहरगंज : प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इससे पहले पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लिए हुए नारे बाजी करते हुए बेलौदर मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला, जो एनएच 98 […]

हरिहरगंज : प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. इससे पहले पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लिए हुए नारे बाजी करते हुए बेलौदर मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला, जो एनएच 98 से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचा. जहां धरना में परिवर्तित हो गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने किया . संचालन जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति हो गयी है. सरकार को गरीबों की समस्या से लेना-देना नहीं है.
आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, बिजली, सिंचाई की समस्या बनी हुयी है. वही राष्ट्रीय राजमार्ग 98 की स्थिति अत्यंत दयनीय है. जबकि रघुवर सरकार हर मोर्चा पर विफल हैं. मनरेगा, जनवितरण, पेंशन, आवास योजना आदि का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. इससे आम जनता त्रस्त है.
इसके समाधान होने तक कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी. इसके अलावे विशिष्ट अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्यामनारायण सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष राघो सिंह, प्रखंड सचिव विकाश कुमार, लक्ष्मी राम, कृष्ण मुरारी मिश्रा सहित कई वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. बाद में 11 सूत्री मांग का ज्ञापन बीडीयो को सौंपा गया. जिसमें किसानों के फसल बीमा का भुगतान जल्द करने, बगैर आधार कार्ड के राशन देने, आधार लिंक के बगैर भी पेंशन लाभुकों का राशि भुगतान करने, धानक्रय केंद्र को पूरे सप्ताह क्रय करने की व्यवस्था करने सहित 11 सूत्री मांग शामिल है.
इस अवसर पर शम्भू सिंह, मो. मुस्तफा, कृष्णा पासवान, गुलाम गौश, आबिद हुसैन, मनोज सिंह, रंजीत सिंह, अमरेश सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, शिवजनम प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें