मेदिनीनगर : सीबीएसइ द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा में एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. इस विद्यालय के 27 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष कुल 273 विद्यार्थी 10 वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इसमें से 27 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए, 12 को 9.8 सीजीपीए, 15 को 9.6 सीजीपीए, 85 को 9.0 और उससे ऊपर सीजीपीए, 63 विद्यार्थियों को 8.0 से 8.8 सीजीपीए, 78 विद्यार्थी को 7.0 से 7.8 सीजीपीए प्राप्त हुआ है. विषयवार जो विशलेषण किया गया है, उसके मुताबिक अंग्रेजी में 45 विद्यार्थियों को ए वन व 62 को ए 2 ग्रेड प्राप्त हुआ है.
गणित में 62 विद्यार्थियों को ए वन व 37 को ए 2 ग्रेड प्राप्त हुआ है. इसी तरह विज्ञान में 49 विद्यार्थियों को ए वन व 62 को ग्रेड ए 2 प्राप्त हुआ है.