मेदिनीनगर : छतरपुर थाना क्षेत्र के सहरसवा के निकट गुरुवार को मोटरसाइकिल की टक्कर में छात्र रंजन कुमार घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
समाचार के अनुसार भुक्तभोगी छात्र मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल के साथ टक्कर हो गयी. घायल रंजन को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
एक अन्य समाचार के अनुसार बस व टेंपो की टक्कर में छात्र नेहा कुमारी घायल हो गयी. यह घटना ओवरब्रीज के समीप हुई. नेहा टेंपो से जा रही थी. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.