जिप सदस्य ने किया कंबल वितरण
पांकी : पांकी प्रखंड के नवडीहा बहेरा व अंबाबार के अपरमाड़ी में शुक्रवार को शिविर आयोजित कर कंबल का वितरण किया गया. कंबल वितरण पांकी पूर्वी के जिप सदस्य लवली गुप्ता ने किया. शिविर में 100 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौके पर जिप सदस्य श्रीमती गुप्ता ने कहा कि पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कंबल मिलने से गरीबों को राहत मिलेगी.
सरकार ने ठंड में गरीबों के बीच कंबल का आवंटन कर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा से सुकून मिलता है. गरीबों के सेवा के लिए सामर्थवान लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वह कृत संकल्प है.
सरकार की जो भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है वह लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रही है. मौके पर नवडीहा मुखिया मुकेश सिंह,राजेन्द्र पासवान, राजू पासवान, बच्चन पासवान, अंगद साव,मटन साव सहित कई लोग मौजूद थे.