मोहम्मदगंज. एसबीआइ शाखा में लगातार कैश का अभाव रहना इन दिनों बैंक ग्राहकों के लिए सिरदर्द बन चुका है. चार दिन से लगातार बैंक का चक्कर काट रहे एक वृद्ध ग्राहक गणेश मेहता पदारथडीह निवासी ने बताया कि इलाज के लिए पैसे की आवश्यकता है, मगर चार दिन से लगातार बैंक पहुंचने के बावजूद भी राशि की निकासी नहीं हो सकी है.
प्रिंटर मशीन खराब : विगत माह से खराब पड़ा प्रिंटर मशीन का अब तक नहीं बन पाना विभाग की लापवाही को दर्शाता है. प्रिंटर मशीन के खराब रहने के कारण ग्राहकों का पास बुक प्रिंट नहीं हो पा रहा है. फलस्वरूप राशि की वस्तुस्थिति जानने को लेकर काम पढ़ी लिखी महिला ग्राहक में असमंजस की भावना पनपरही है.