शुरुआती दौर में इन लोगों ने लेस्लीगंज में बन रहे पॉलिटेक्निक कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए लेवी की मांग की थी. इस मामले की जानकारी मिलने बाद पुलिस सक्रिय हुई थी. पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच नक्सलियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब तक इस मामले में आठ की गिरफ्तारी हो गयी है.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि इसका मुख्य सरगना संजय भुइयां है, जोकि पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मुसरमु गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापामारी कर रही है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस संगठन पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा. वह संगठन का एकमात्र सदस्य है जो अभी जेल से बाहर है. प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ,पुलिस निरीक्षक तरुण कुमार, जेपी सिंह, लेस्लीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, जगुआर के पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे.