पाटन. गुरुवार को सांसद वीडी राम व सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरेदाना से अंगरा तक बनने वाले सड़क की आधारशिला रखी. इसके पूर्व सांसद व विधायक ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत किशुनपुर के रबदी में प्रधानमंत्री आवास का उदघाटन गोरखनाथ पांडेय के घर से किया. दोनों ने 104 आवास का उदघाटन किया.
मौके पर सांसद वीडी राम ने कहा कि इसके पूर्व की सरकार भी योजना चला रही थी. लेकिन वह धरातल पर नहीं दिखता था.लेकिन केंद्र व राज्य की वर्तमान सरकार जो योजनाएं चला रही है, वह धरातल पर उतर रहा है.
सरकार गरीबों के विकास के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. किशुनपुर इलाके सहित 18 को शुद्ध पेयजल मिले, इसके लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज पूर्व व वर्तमान में किये जा रहे कार्यों को तुलनात्मक दृष्टिकोण से देखने की जरूरत है. तीन वर्ष में लगभग 239 किलोमीटर पथ बना है. इस मौके पर बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, सीओ विमल सोरेन,मुखिया टिकैत प्रसाद अखड़िया, लक्षमण राम, लक्षमण मांझी, विशेष पासवान, ईश्वरी पांडेय, परमदेव सिंह, चंद्रदेव सिंह, लव मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.