23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदघाटन : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, राष्ट्र के प्रति दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वह्न करें

मेदिनीनगर : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन वाणिज्यकर उपायुक्त डॉ राजेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला नजारत उप समाहर्ता सतीश […]

मेदिनीनगर : सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर मंगलवार की शाम टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन वाणिज्यकर उपायुक्त डॉ राजेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला नजारत उप समाहर्ता सतीश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, पांकी जिप सदस्य लवली गुप्ता, नाट्य कलाकार मुनमुन चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

मौके पर वाणिज्यकर उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्र और समाज के प्रति जो दायित्व है उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न किया जाना चाहिए. अवसर को संकल्प दिवस के रूप में लेना चाहिए. संकल्पबद्ध होकर राष्ट्र व समाज के लिए काम करने की प्रेरणा राष्ट्रीय एकता दिवस से मिलती है. जिला खेल पदाधिकारी शैलेश कुमार ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला.

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति टोप्पो व उनकी टीम ने लोक नृत्य से किया. गजल गायक किशोर शुक्ला ने आवाज दो हम एक है गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों में एकता की भावना भरी.उसके बाद उन्होंने गुलाम अली की गजल हंगामा है क्यू बरपा हुआ, थोड़ी सी जो पी ली है. प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीता. गीत व गजल के प्रस्तुति के बाद मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने परिमल भट्टाचार्य के नेतृत्व में सैकत चट्टोपाध्याय व संजीव सिंह द्वारा निर्देशित नाटक प्रतिज्ञा का मंचन किया. इस नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया है. बताया गया कि जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व है. स्वच्छता किस तरह राष्ट्र की छवि को निखारने का काम कर सकता है. इसका संदेश भी नाटक के माध्यम दिया गया है. नाटक में रजनीकांत सिंह, संजीव सिंह, अशोक दुबे के अभिनय को दर्शकों ने पसंद किया. नाटक में सुमित मिश्रा, सुमित वर्मन, हेमंत बावेजा, संजीत प्रजापति, रंजन सरार्फ मुकेश विश्वकर्मा ने भी भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन विक्रम सहाय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों के प्रति अाभार जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें