उन्होंने बताया कि सदर थाना प्रभारी ममता कुमारी को सूचना मिली थी कि पोखराहा खुर्द के इकबाल अंसारी अपने छोटे भाई इरशाद के साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ममता कुमारी के नेतृत्व में छापामारी की गयी . पुलिस को देखते ही इकबाल अंसारी भाग गया. इरशाद को पुलिस ने पकड़ लिया है.
डीएसपी ने बताया कि इकबाल अंसारी लोहरदगा में डकैती की घटना को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुका है. वह जेल से छूटने के बाद घर आया था. वह पुन: भाई के साथ मिलकर लूटपाट व डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. डीसएपी ने बताया कि एक अन्य अपराधी एकबल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी. प्रेस कांफ्रेंस में सदर थाना प्रभारी ममता कुमारी मौजूद थी.