रेहला: पिछले 15 दिन पूर्व लापता युवक का शव मंगलवार को बी मोड़ के पास एन एच 75 के किनारे एक कुएं से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पाते ही परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 75 को जाम कर दिया. मृतक विकास कुमार भारती (30) रेहला […]
रेहला: पिछले 15 दिन पूर्व लापता युवक का शव मंगलवार को बी मोड़ के पास एन एच 75 के किनारे एक कुएं से बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पाते ही परिजन व ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 75 को जाम कर दिया. मृतक विकास कुमार भारती (30) रेहला थाना क्षेत्र के उरसुला गांव निवासी संभु राम का बेटा है. मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार भारती पिछले सात अक्तूबर को एक ठेकेदार के साथ काम करने के लिए घर से निकल था.
ठेकेदार अमित कुमार पासवान विकास को गुजरात में काम दिलाने के नाम पर सात अक्तूबर की रात आठ बजे घर से ले गया था. ठेकेदार ने उसी रात 12 बजे विकास के परिजनों को फोन कर बताया कि वह रेहला स्टेशन से वापस घर चला गया है. लेकिन विकास घर नही पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने रेहला थाना में ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. ठेकेदार अमित कुमार पासवान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के बिहरा गांव का रहने वाला है. लेकिन इधर विकास का कुछ भी पता नहीं चला.आज सुबह जब कुछ बच्चे खेलते-खेलते कुआं के पास पहुंचे, तो उन्होंने कुआं में एक लाश देखा. तत्काल इसकी सूचना रेहला पुलिस को दी गयी.
पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने कुआं से एक बैग बरामद किया. जिसमे विकास कुमार भारती के पहचान सम्बंधित कागजात मिले. पुलिस ने इसकी सूचना विकास के परिजनों को दी. खबर मिलने पर परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल के पास जमा हो गये.आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास ही एन एच 75 को जाम कर दिया. इतना ही नही ग्रामीण शव को भी कुआं से नहीं निकलने दे रहे थे.
प्रशिक्षु आइपीएस बिमलेश त्रिपाठी, डीएसपी वन प्रेमनाथ सिंह, पुलिस निरीक्षक डी एन रजक, बीडीओ विनय कुमार,विश्रामपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, उंटरीरोड थाना प्रभारी विमल लकड़ा, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. तब जा कर ग्रामीण शव को कुएं से निकालने दिये. समाचार लिखे जाने तक एन एच 75 पर लगा जाम नहीं हट पाया था. भीड़ करती रही तांडव, पुलिस बानी रही मूकदर्शक. आक्रोशित भीड़ लगभग तीन घंटे तक एन एच 75 पर बी मोड़ के पास तांडव करती रही. वहीं पुलिस मूकदर्शक बानी रही. भीड़ में शामिल लोग हाथों में डंडा लेकर लोगों को डरते-धमकाते रहे. एक टायर दुकान से जबरदस्ती लूट कर बीच सड़क पर टायर जला दिया.सड़क किनारे लगे हरे पेड़ को तोड़ कर उसकी लाठी बनाकर हवा में लगाते रहे.बावजूद पुलिस चुपी साधे रही. छठ पूजा के लिए सामग्री खरीदने गये लोगों को काफी परेशानी सहनी पड़ी.