19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू से हो रहा था नहर का निर्माण

पड़वा: पड़वा प्रखंड में सदाबह सिंचाई परियोजना के तहत पक्का नहर का निर्माण किया जा रहा रहा है. नहर निर्माण में संवेदक द्वारा अवैध बालू का प्रयोग किया जा रहा है. इसका खुलासा सोमवार को पड़वा अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा की गयी जांच में हुआ. सीओ श्री कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी […]

पड़वा: पड़वा प्रखंड में सदाबह सिंचाई परियोजना के तहत पक्का नहर का निर्माण किया जा रहा रहा है. नहर निर्माण में संवेदक द्वारा अवैध बालू का प्रयोग किया जा रहा है. इसका खुलासा सोमवार को पड़वा अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा की गयी जांच में हुआ. सीओ श्री कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से मुरमा मोड़ के पास बालू जमा किया गया है जो नहर निर्माण में प्रयोग किया जा रहा है.

सूचना के आधार पर जब वह पहुंचे, तो देखे कि वहां करीब 20-25 ट्रैक्टर बालू है. निर्माण कार्य के संवेदक से बालू का कागजात की मांग की गयी. लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाया गया. 24 घंटे के अंदर कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. सीओ श्री कुमार ने कहा कि कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर संवेदक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

फिलहाल बालू को जब्त कर लिया गया है. यह बालू सदाबह नदी से उठाया गया है. सीओ श्री कुमार ने कहा कि इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. सरकारी काम के लिए अवैध तरीके से बालू का उठाव करना नियम के विरुद्ध है. इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. पूरे मामले की रिपोर्ट पलामू उपायुक्त को

सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें