एसीबी ने गुरुवार को बैरिया स्थित आवास से रिश्वत लेते जेइ अजीत कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया. पड़वा प्रखंड में पदस्थापित जेइ अजीत पीसीसी पथ निर्माण की मापी पुस्तिका (एमबी) भरने के एवज में सिक्का गांव के राहुल रंजन प्रजापति से 15 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था.
सिक्का गांव में 14 वें वित्त आयोग की राशि से पीसीसी पथ का निर्माण हुआ था. इसका ठेकेदार राहुल था. अजीत पांडेय मूलत: पांडू थाना क्षेत्र के फुलिया गांव का रहनेवाला है.