19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच से मुक्त हुआ सतबरवा प्रखंड

मेदिनीनगर: पलामू का सतबरवा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. बुधवार को एक समारोह में इसकी घोषणा की जायेगी. इसे लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग सक्रियता के साथ लगा हुआ है. कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से होगा. सतबरवा पलामू का तीसरा प्रखंड है, जो खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बना […]

मेदिनीनगर: पलामू का सतबरवा प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो गया है. बुधवार को एक समारोह में इसकी घोषणा की जायेगी. इसे लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग सक्रियता के साथ लगा हुआ है. कार्यक्रम बुधवार को 11 बजे से होगा. सतबरवा पलामू का तीसरा प्रखंड है, जो खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बना है. इसके पूर्व पड़वा और मनातू खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित किये जा चुके है.

दो अक्तूबर को मेदिनीनगर नगर पर्षद को खुले में शौच से मुक्त इलाका घोषित किया गया है. स्वच्छता अभियान में प्रशासन के साथ-साथ आमजनों की भागेदारी हो, इसे लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर कई कार्यक्रम हुए है. पलामू उपायुक्त अमीत कुमार की पहल पर पिछले साल स्वज्योति अभियान शुरू किया गया था. इसके तहत वैसे लोगों को स्वच्छता दीप उपहार स्वरूप दिया जा रहा था जिनके द्वारा स्वयं शौचालय का निर्माण कराया गया है ताकि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आये. इस वर्ष स्वज्योति अभियान के साथ-साथ उपायुक्त श्री कुमार के पहल पर स्वच्छता से सुंदरता अभियान शुरू किया गया है. इसके माध्यम से कोशिश यह की गयी है कि जो शौचालय सरकारी स्तर पर बने है उसका लाभुक अपेक्षित रख रखाव कर सके. क्योंकि यह देखा जाता है कि सरकारी स्तर से जो शौचालय बने है उसके रख रखाव के प्रति अपेक्षित गंभीरता नही दिखती. शौचालय के प्रति लोगों में अपनापन का भाव जगे और उसे लोग सही तरीके से देखभाल करें इसके लिए स्वच्छता से सुंदरता अभियान की शुरूआत की गयी है.इसके तहत जिन लाभुकों ने अपने शौचालय को बेहतर तरीके से रंग रोगन कर पेटिंग की है उन्हें पुरस्कार भी दिया जायेगा. बताया गया कि बुधवार को सतबरवा प्रखंड कार्यालय में आयोजित समारोह में सतबरवा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित किया जायेगा. साथ ही स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता से सुंदरता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले मुखिया, जल सहिया व लाभुकों को सम्मानित भी किया जायेगा.

बताया गया कि सतबरवा सहित पलामू के तीन प्रखंड खुले में शौच से मुक्त प्रखंड हो चुके है. अगले चरण में 15 नवंबर तक नावाबाजार को खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाने के लक्ष्य को लेकर काम हो रहा है. इसी तरह सदर व पीपरा प्रखंड भी खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनने की ओर अग्रसर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें