28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समापन समारोह : स्वच्छता ही सेवा अभियान संपन्न, उपायुक्त ने कहा स्वच्छता को अपनाना आवश्यक

मेदिनीनगर: पलामू डीसी अमीत कुमार ने कहा कि सबकी सहभागिता से ही समाज में स्वच्छता का वातावरण तैयार होगा. पूर्व की अपेक्षा अब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है. लेकिन इसमें अभी और भी सुधार की गुंजाइश है. जो जहां है, वहां यदि सफाई के प्रति सजगता व जागरूकता दिखाये तो स्थिति बदलने में […]

मेदिनीनगर: पलामू डीसी अमीत कुमार ने कहा कि सबकी सहभागिता से ही समाज में स्वच्छता का वातावरण तैयार होगा. पूर्व की अपेक्षा अब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए है. लेकिन इसमें अभी और भी सुधार की गुंजाइश है. जो जहां है, वहां यदि सफाई के प्रति सजगता व जागरूकता दिखाये तो स्थिति बदलने में देर नहीं लगेगी. जन सहयोग से कई इलाकों में बेहतर काम हुए है. लोग सफाई के प्रति अपने दायित्व को समझ रहे हैं. आने वाले दिनों में इसका बेहतर परिणाम सामने आयेगा. सबकी सहभागिता से ही सकारात्मक बदलाव आयेगा.

डीसी श्री कुमार स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन समारोह में बोल रहे थे. 15 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू हुआ था, जिसका समापन दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर हुआ. इस मौके पर मेदिनीनगर नगर पर्षद द्वारा टाउनहाल परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि पलामू खुले में शौच से मुक्त जिला हो, इसके लिए भी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. पलामू के पड़वा व मनातू खुले में शौच से मुक्त प्रखंड घोषित किये जा चुके है.

सतबरवा में भी काम लगभग पूरा हो गया है. जो प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हुए या फिर वैसे इलाके जहां शौचालय का निर्माण कराया गया है, उन शौचालयों की अपेक्षित देखभाल हो. लोग शौचालय से अपनापन का भाव विकसित कर सके, इसके लिए स्वच्छता से सुंदरता अभियान भी शुरू किया गया था. इसके तहत शौचालय का रंग-रोगन करना था. क्योंकि ग्रामीण इलाकों में यह देखा जाता है कि सरकारी स्तर पर जो शौचालय बने हैं, उसके प्रति अपनापन का भाव विकसित नहीं हो पाता. यह धारणा बदले, इसके लिए स्वच्छता से सुंदरता अभियान चला. इसका भी सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है.

साथ ही स्व ज्योति अभियान के तहत वैसे लोग जिन्होंने स्वयं शौचालय का निर्माण कराया है उन्हें प्रशासन द्वारा उपहार स्वरूप स्वच्छता दीप दिया जा रहा है. मौके पर सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता, एनडीसी सतीश कुमार, नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साह, प्रधान सहायक अशोक सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, पन्ना राम, धीरज कुमार, जयगोविंद मेहता,हसनैन खां, गंगासागर राम, अनूप शर्मा, जमादार इस्तेयाक साह, विशुन राम आदि मौजूद थे. टाउन हॉल के अलावा कोयल नदी के किनारे सड़कों की सफाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें