पंडाल की सजावट भी आकर्षक ढंग से की गयी है. बाइपास रोड रेड़मा स्थित विद्युत कार्यालय परिसर में मां शेरावाली क्लब द्वारा बनाये गये पूजा पंडाल को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का रूप दिया गया है, जो देखने में आकर्षक व भव्य लग रहा है. क्लब के संयोजक अनिल दुबे, अध्यक्ष बबलू ओझा, सचिव संतोष कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से पूजा की तैयारी चल रही थी. झारखंड के बाहर के कारीगरों द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया है.
इधर साहित्य समाज के मैदान में सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति ने अमरनाथ की बर्फानी गुफा के प्रारूप के आधार पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया है. सुदना श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में बजरंग संघ ने कोलकत्ता के एक मंदिर का प्रारूप तैयार किया है. वहीं बाजार के आढ़त रोड में जयभवानी संघ ने पूजा पंडाल को मंदिर का भव्य रूप दिया है. इसी तरह बैरिया चौक के पास जीनियस क्लब, शहीद भगत सिंह चौक स्थित प्राचीन शिवमंदिर में जनता सेवक संघ, रेलवे माल गोदाम परिसर में सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति,सुदना औद्योगिक परिसर में मां भगवती दुर्गापूजा समिति, बेलवाटीका चौक के पास नवयुवक संघ ने आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया है.