इससे 15 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगा. इससे पलामू जिले हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद सहित गढ़वा जिले कांडी प्रखंड क्षेत्र की बंजर भूमि सिंचित होगी. हुसैनाबाद की लंबित कररबार सिंचाई योजना भी राज्य सरकार की पहल पर स्वीकृत हो चुका है. सांसद ने कहा कि देवरी सीमेंट फैक्ट्री शीघ्र खोले जाने का मुद्दा लोकसभा में उठाया है. शीघ्र ही इस पर सार्थक पहल का आश्वासन केंद्र सरकार से मिला है.
Advertisement
हैदरनगर के सुदूर गांव गोरिअवटा पहुंचे सांसद, ग्रामीणों ने किया स्वागत, क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही लक्ष्य
हैदरनगर: भाजपा सांसद वीडी राम शुक्रवार की देर शाम हैदरनगर प्रखंड के कुकही पंचायत अधीन गोरिअवटा गांव में समर्थकों के भारी भीड़ के साथ पहुंचे. यहां पार्टी के प्रदेश नेता कामेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत करते हुए सभा मंच पर बैठाया. इस दौरान मंच से सभा को […]
हैदरनगर: भाजपा सांसद वीडी राम शुक्रवार की देर शाम हैदरनगर प्रखंड के कुकही पंचायत अधीन गोरिअवटा गांव में समर्थकों के भारी भीड़ के साथ पहुंचे. यहां पार्टी के प्रदेश नेता कामेश्वर कुशवाहा के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत करते हुए सभा मंच पर बैठाया. इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री राम ने कहा कि हुसैनाबाद विस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास पार्टी का मुख्य लक्ष्य है. सिंचाई की एक महत्वपूर्ण योजना स्वीकृत हुआ है.
प्रदेश नेता कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सांसद के प्रयास का नतीजा है कि विकास कार्य धरातल पर उतरता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया बनाने के सपने को साकार करने में युवा वर्ग बढ़ चढ़कर पार्टी को सहयोग प्रदान करें, ताकि 2019 मे पुन: नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हो सके. साथ ही देश के मानचित्र पर हिंदुस्तान महाशक्तिशाली देश की श्रेणी में आ सके. मंच की अध्यक्षता हैदरनगर प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र शिव व संचालन भोला पासवान ने किया. मौके पर पार्टी नेता अजय जायसवाल, नागेंद्र उपाध्याय, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद पांडेय, रामेश्वर राम, प्रेमतोष सिंह, ईश्वरी पांडेय, महेंद्र सिंह, रामसुंदर मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement