मेदिनीनगर : रेड़मा चौक पर जो सब्जी मार्केट है, वह पुलिस के नजर में अनाधिकृत है. सड़क का अतिक्रमण कर सब्जी विक्रेताओं द्वारा यहां दुकान लगाये जाते थे.
यातायात को सुदृढ़ करने के अभियान की शुरुआत के दौरान 22 मई को पुलिस द्वारा अतिक्रमणकारियों को वहां से हटा दिया गया, उसके बाद से यातायात में सहूलियत हुई है पर अतिक्रमण और यातायात सुदृढ़ करने के अभियान के दौरान पुलिस ने जिस स्थान से सब्जी विक्रेताओं को हटाया, उसे नगर पर्षद सब्जी मार्केट मानता है और इस मार्केट की बंदोबस्ती के लिए निविदा निकाली थी.
20 मई को ही इसकी बंदोबस्ती प्रदीप कुमार के नाम पर की गयी है. ऐसे में सवाल यह है कि जो अनाधिकृत जगह है, जहां अतिक्रमण कर बाजार लगाये जाते हैं, उसे आखिर किस नियम के तहत नगर पर्षद द्वारा उसकी बंदोबस्ती की जाती है.
बंदोबस्ती के लिए कोई पहली बार निविदा नहीं निकाला गया था, इसके पूर्व भी रेड़मा सब्जी मार्केट की बंदोबस्ती कई बार हो चुकी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
सब्जी विक्रेता कहते हैं कि वे लोग टैक्स देते थे,तब जाकर दुकान लगाते थे. लोगों का कहना है कि रेडमा सब्जी मार्केट का मामला तो एक उदाहरण मात्र है.
नगर पर्षद द्वारा कई ऐसे स्टैंड की बंदोबस्ती की निविदा निकाली है,जहां गाडियां खड़ी ही नहीं होती, यदि खड़ी होती भी है तो वह अनाधिकृत रूप से . ऐसे में वैसे स्थानों की बंदोबस्ती करने के पीछे की मंशा क्या है.