चंदवा: गुरुवार की दोपहर जिले के उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता चंदवा प्रखंड पहुंचे. आंगनबाड़ी केंद्र, प्रखंड कार्यालय समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ देवदत पाठक व सीओ मो मुमताज अंसारी से जानकारी प्राप्त की और कई निर्देश भी दिये. उपायुक्त ने बताया कि लटदाग आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के दौरान काफी कमियां दिखी. यहां महज 12 बच्चे ही उपस्थित थे. दो दिन से सेविका की उपस्थिति नहीं बनी थी. केंद्र परिसर में गंदगी का अंबार लगा था. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को तत्काल लटदाग केंद्र की सेविका लिलावती देवी को बरखास्त करने का आदेश दिया. साथ ही पर्यवेक्षिका निरू झा को स्पष्टीकरण देने की बात कही है.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा निरीक्षण का उद्देश्य विकास योजनाओं का रिव्यू करना है ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ ससमय मिल सके. शौचालय निर्माण कार्य जारी है. दो माह के भीतर सासंग पंचायत को व मार्च 2018 तक प्रखंड को ओडीएफ बनाने पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा जिला प्रशासन जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य कर रहा है. भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाना प्रशासन का ध्येय है. दोषी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. कैशलेस को बढ़ावा दिया जा रहा है. गलत कार्य करने वाली एजेंसी के खिलाफ जांच टीम कमेटी बनायी गयी है. दोषी जेल जायेंगे. पब्लिक का पैसा बरबाद नहीं होगा. यहां से उपायुक्त सीएचसी चंदवा पहुंचे.
प्रभारी नंद कुमार पांडेय से आवश्यक जानकारी ली. ओपीडी व दवा वितरण कक्ष की अव्यवस्था देख प्रभारी व कर्मियों को फटकार लगायी. दवा का स्टॉक जांच करते रहने की बात कही. उपस्थिति पंजी भी देखा. सभी को तन-मन से काम करने की बात कही. मौके पर कई लोग मौजूद थे.