28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉफ की कमी व कर्मियों की मनमानी से परेशान हैं बीडीओ

चंदवा: स्थानीय प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की कमी व मनमानी से बीडीओ देवदत्त पाठक परेशान हैं. बदतमीजी पर कर्मी उतारू हैं. यह बात स्वयं बीडीओ ने कही. उन्होंने बताया कि हिदायत के बावजूद कर्मी अपने दायित्वों के निर्वह्न में कोताही बरत रहे हैं. इसके कारण कई आवश्यक कार्य लंबित पड़े हैं. पूछे जाने पर बहाना […]

चंदवा: स्थानीय प्रखंड कार्यालय में कर्मियों की कमी व मनमानी से बीडीओ देवदत्त पाठक परेशान हैं. बदतमीजी पर कर्मी उतारू हैं. यह बात स्वयं बीडीओ ने कही. उन्होंने बताया कि हिदायत के बावजूद कर्मी अपने दायित्वों के निर्वह्न में कोताही बरत रहे हैं. इसके कारण कई आवश्यक कार्य लंबित पड़े हैं. पूछे जाने पर बहाना आम हो गया है.

जवाब-तलब पर उतारू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को भी इसकी जानकारी मैंने दी है. वैसे मैं उपलब्ध संसाधन व कर्मियों के सहयोग से कार्यों का निष्पादन कर रहा हूं. बेहतर करने के लिए सदैव प्रयासरत हूं. मालूम हो कि प्रखंड में इन दिनों कर्मियों की कमी है. कई महत्वपूर्ण पद लंबे समय से खाली पड़ा है. पदों की रिक्तता के कारण काम-काज किसी तरह निष्पादित होते हैं.

जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कल्याण पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, पंचायत पर्यवेक्षक, सांख्यिकीय पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी, साख्यिकी पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता एनआरइपी, जेइ आरइओ के पद रिक्त पड़े हैं. 17 पंचायत सेवकों के स्वीकृत पदों के विरूद्ध 12, 17 रोजगार सेवक के विरूद्ध 13, 12 जनसेवकों के विरूद्ध आठ कार्यरत हैं. प्रखंड का महत्वपूर्ण नाजीर पद भी प्रभार में इधर-उधर भटक रहा है. इसके कारण कई योजनाओं का भुगतान लंबित है. मार्च माह में मुखिया, वार्ड सदस्य समेत निर्गत अन्य भुगतान की राशि नाजिर की लापरवाही से पड़ी हुई है. भुगतान नही होने के बाबत बहाना बना दिया गया. सांसद प्रतिनिधि संजीव आजाद ने कहा कि वे खुद फाइनल वर्क के भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय का फेरा पिछले दो माह से लगा रहे हैं. बीडीओ के साथ कर्मचारियों का रवैया उचित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें